अंबिकापुर।संभागीय उड़नदस्ता सरगुजा की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नशीले इंजेक्शन के कुख्यात डीलर और फरार आरोपी देवेंद्र सिंह को टीम ने 10 जुलाई 2025 की शाम को साडबार स्मृति वन के पास से धर दबोचा। गिरफ्तारी के समय देवेंद्र सिंह के पास से 25 नग REXOGESIC और 40 नग AVIL INJECTION बरामद किए गए।

मुखबिर की सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवेंद्र सिंह अपनी बाइक से नशीले इंजेक्शन की डिलीवरी देने आया हुआ था। घेराबंदी के दौरान उसने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम की मुस्तैदी के चलते वह भाग नहीं सका।

देवेंद्र सिंह लंबे समय से अंबिकापुर क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन के सबसे बड़े डीलर के रूप में सक्रिय था। वह बेरोजगार युवाओं को बहला-फुसलाकर इस अवैध धंधे में शामिल करता था। 9 जुलाई को आबकारी विभाग की कार्रवाई के दौरान वह मौके से फरार हो गया था, जिसके बाद उसे पकड़ना विभाग के लिए एक चुनौती बन गया था।

सहायक आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया, “देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उसके नेटवर्क को तोड़ने के लिए सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया था, जिसका परिणाम यह सफलता है।”

गिरफ्तार आरोपी को 11 जुलाई 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश जारी किए गए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!