सूरजपुर:  जिले के समस्त विकास खंडों में 29 मई से 12 जून तक ’’विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार किया जाना है। अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र विशेष के लिए खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों से संबंधित आधुनिक तकनीकों के बारे में किसानों को जागरूक करना, सरकारी योजनाओं तथा नीतियों के बारे में किसानों को जागरूक करना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड (एस.एच.सी.) में सुझाई गयी विभिन्न फसलों के चयन तथा संतुलित खादों के प्रयोग के लिए जागरूक एवं शिक्षित करना, किसानों से फीडबैक लेना जिससे की उनके द्वारा किए गए नवाचार के बारे में वैज्ञानिक सीख सकें एवं उसके अनुसार अनुसंधान की दिशा का निर्धारण कर सकें।

अभियान अंतर्गत जिला स्तर पर 03 टीम बनाया गया है, जिसमें कृषि महाविद्यालय/कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, कृषि, समवर्गीय विभाग (पशु चिकित्सा सेवाएं, उद्यानिकी, मत्स्य पालन) के अधिकारी, राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली, (एन.पी एस.एस.) से जुड़े पौध संरक्षण अधिकारी, प्रगतिशील कृषक, कृषि उद्यमी, एफ पी.ओ./ एफ आई जी. स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं प्रतिनिधि रहेंगे, सभी टीम प्रतिदिन 2 ग्राम पंचायतों के शिविर में पहुंचकर किसानों के साथ वैज्ञानिक परिचर्चा करेंगे, जिसमें प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, फसलों के चयन तथा संतुलित खादों के प्रयोग के लिए जागरूक करेंगें। किसानों से फीडबैक लेंगे। इसके अतिरिक्त शिविर में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, केसीसी के माध्यम से ऋण वितरण, एग्रीस्टेक फार्मर पोर्टल में कृषकों का पंजीयन, पी.एम. किसान संबंधी आवेदनों का निराकरण, खाद बीज वितरण का कार्य भी किया जायेगा। श्विकसित कृषि संकल्प अभियान अन्तर्गत विकासखण्ड-सूरजपुर में 12, प्रतापपुर में 14, ओड़गी में 9, भैयाथान में 17, प्रेमनगर में 12 एवं रामानुजनगर में 14 कुल 78 शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!