रायपुर। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती और आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यशाला में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने, रास-गरबा विवाद और कांग्रेस-NSUI के धरने पर अपने विचार साझा किए।

स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा
विजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार लगातार स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और प्रचारित करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी स्वदेशी मेला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी भाग लेंगे। शाह 4 अक्टूबर को बस्तर दौरे के दौरान मेले में शामिल होंगे और लोगों को स्वदेशी उत्पादों के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे।

रास-गरबा विवाद पर टिप्पणी
रास-गरबा में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर उठे विवाद पर शर्मा ने स्पष्ट किया, “यह आयोजन कोई डांस प्रोग्राम नहीं है, बल्कि पूजा की परंपरा है। इसलिए, जो व्यक्ति हिंदू धर्म पर आस्था नहीं रखते, उन्हें इसमें शामिल नहीं होना चाहिए। आयोजकों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए।”

कांग्रेस-NSUI धरने पर प्रतिक्रिया
युवा कांग्रेस और NSUI द्वारा महिला अधिकारी के कक्ष में किए गए धरने पर विजय शर्मा ने कहा कि इस तरह का व्यवहार अनुचित है। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय की गरिमा को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को अपनाने और समाज तथा राष्ट्रहित में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। इस मौके पर विधायक पुरंदर मिश्रा, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज और वरिष्ठ पदाधिकारी वर्णिका शर्मा सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!