

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में दंतैल हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के छतवा जंगल में डेरा जमाए हाथी ने बीती रात गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने एक ग्रामीण के घर को तोड़ दिया, जिससे परिवार दहशत में आ गया। इसके अलावा, हाथी ने दो किसानों की गेहूं की फसल भी बर्बाद कर दी, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। हाथी के लगातार बढ़ते उत्पात से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
इधर, वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील की है। विभाग का कहना है कि हाथी के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। ग्रामीणों से कहा गया है कि रात में घरों से बाहर न निकलें और समूह में रहें ताकि किसी भी आपात स्थिति में मदद ली जा सके।
गौरतलब है कि जिले में हाथियों का आतंक पहले भी देखा गया है। जंगलों में डेरा डाले हाथी अक्सर गांवों में घुसकर घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाते रहे हैं। वन विभाग को इन घटनाओं पर जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।






















