कोरबा। कोरबा जिले के पसान ग्राम पंचायत क्षेत्र में दंतैल ने जमकर उत्पात मचाया। बस्ती में घुसकर मकान-दुकान, कार-बाइक को तोड़ने के साथ ग्रामीणों को भी दौड़ाया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत पसान बस्ती में दंतैल ने तीन घंटे तक बस्ती में विचरण किया। दंतैल की चिंघाड़ से दहशतजदा ग्रामीणों ने डरकर अपने घरों की छतों पर चढ़कर जान बचाई। लेकिन ऐसे मौके पर भी कई लोग वीडियो बनाने और सेल्फी लेने से बाज नहीं आए. गमीमत रही कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
पसान के डिप्टी रेंजर ईश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि पसान बस्ती विचरण कर रहे दंतैल हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया। उन्होंने ग्रामीणों से ऐसे मौके पर सतर्कता बरतने की सलाह दी, अन्यथा खतरा हो सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!