
रायगढ: जेएसपीएल (Jindal Steel and Power Ltd) के ब्लास्ट फर्नेस-01 में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। अत्यधिक गर्मी (हिट) के चलते 37 वर्षीय श्रमिक विजय बहादुर की मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का निवासी बताया जा रहा है। हादसा रात 2 से 3 बजे के बीच का है। घायल अवस्था में युवक को तत्काल जिंदल फर्स्टिक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।सूत्रों के अनुसार, इससे पहले भी इसी तरह की घटनाएं प्लांट में हो चुकी हैं, जिससे मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह व अन्य सदस्य अस्पताल पहुंचे। यूनियन ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा व स्थायी नौकरी की मांग की है।