नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने संतों और महंतों का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के रूप में प्रस्तुत कलाकारों की आरती की और प्रतीकात्मक ‘पुष्पक विमान’ रथ को खींचा।

सुरक्षा को लेकर सरयू नदी के घाटों पर विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं ताकि उत्सव सुचारू रूप से संपन्न हो सके। दीपोत्सव शाम 5 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर 2,100 लोगों द्वारा आरती की जाएगी, जो नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने की उम्मीद है। दीप जलाने के बाद लाइट और साउंड शो होगा, जिसके समापन पर भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।

अयोध्या के डिविजनल कमिश्नर राजेश कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “हमारी सभी तैयारियां पूरी हैं। कल शाम को पूरी यात्रा की रिहर्सल हुई।33,000 स्वयंसेवक दीप जलाने में शामिल हैं। पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात हैं। 2100 लोग आरती करेंगे। कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू होकर रात 8 बजे तक चलेगा। इसके बाद लाइट और साउंड शो और फिर आतिशबाजी होगी। पांच देशों के कलाकार रामलीला का प्रदर्शन करेंगे, जो रात तक जारी रहेगा।”

गौरतलब है कि दीपावाली भगवान राम के 14 वर्षों के वनवास से लौटने और रावण पर उनकी विजय के अवसर पर मनाई जाती है। लोग अपने घर और आत्मा को साफ करके, दीप जलाकर, रंगोली और फूलों से सजाकर, एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर इस पर्व को मनाते हैं।

इस साल 26,11,101 मिट्टी के दीपों से राम की पैड़ी और 56 घाटों को सजाया जाएगा, जिससे अयोध्या की आध्यात्मिक विरासत को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित किया जा सके। स्वयंसेवक, विश्वविद्यालय और कॉलेज के छात्र पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 26 लाख से अधिक दीप जलाने की तैयारी में हैं। दीपों की गिनती उनके विशेष पैटर्न के आधार पर की जा रही है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एडीजुकेटर रिचर्ड स्टेनिंग ने कहा कि रिकॉर्ड प्रयास में QR कोड के माध्यम से प्रतिभागियों की एंट्री ट्रैक की जाएगी।

दीपोत्सव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में, अब श्रद्धा, एकता और भक्ति का प्रतीक बन गया है। यह अयोध्या की पहचान को वैश्विक आध्यात्मिक और पर्यटन केंद्र के रूप में मजबूत करता है। –

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!