कोरबा। कोरबा जिले में कर्ज में डूबे एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काम नहीं मिलने परेशान होकर वह अक्सर शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था। शुक्रवार की शाम उसने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह मामला रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक, मेन क्लब रजगामार निवासी रामधन केवट (56) पनी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के साथ रहता था। वह रोजमर्रा की मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण करता था। पिछले कुछ महीनों से उसे काम नहीं मिल रहा था। इस दौरान वह शराब के आदी हो गया।
शराब पीकर वह अक्सर घर में गाली-गलौज और मारपीट करता था। दो दिन पहले उसने पड़ोसी से 3000 रुपए उधार लिए थे। उसने कहा था कि काम के लिए बाहर जा रहा हैं और लौटकर पैसे लौटा देंगे। लेकिन वह काम पर नहीं गए।
शुक्रवार की शाम को परिवार के सदस्य पड़ोस में गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे। रामधन घर पर अकेले था। जब परिवार वापस लौटा तो उसने फांसी के फंदे पर लटका पाया। रजगामार चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!