सूरजपुर। दतिमा-बिश्रामपुर मार्ग पर शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जिससे करीब दो घंटे तक यातायात ठप रहा।

जानकारी के अनुसार, सूरजपुर थाना क्षेत्र के सपकरा निवासी अनिरुथ देवांगन (25 वर्ष) पत्नी और बेटे के साथ रक्षाबंधन मनाने करसु-कसकेला ससुराल जा रहा था। दतिमा गांव के पास एचपी पेट्रोल पंप के समीप भटगांव से कोयला खाली कर बिश्रामपुर लौट रहे ट्रेलर (सीजी 29 ए 4020) ने तेज रफ्तार में उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से सड़क पर गिरे अनिरुथ पर ट्रेलर का पहिया चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर करंजी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को करंजी अस्पताल भिजवाया। वहीं घायल पत्नी और बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर एसडीएम शिवानी जायसवाल व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और समझाइश देकर जाम समाप्त कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!