

अंबिकापुर: लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लखनपुर तहसील कार्यालय के समीप 27 अप्रैल दिन रविवार की रात लगभग 11 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार चपरासी की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र दास पिता ज्ञान दास उम्र लगभग 33 वर्ष ग्राम पुहपुटरा हाल मुकाम कोसंगा निवासी जो लखनपुर जनपद के मनरेगा शाखा में चपरासी के पद पर पदस्थ था।रविवार की रात लगभग 11:00 बजे घर वापस आने के दौरान तहसील कार्यालय के समीप पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी जिससे महेंद्र दास के सर में गंभीर चोटे आई। स्थानीय लोगों ने कार रुकवाकर घायल को उपचार हेतु लखानपुर अस्पताल भेजवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया और शव को मर्चुरी में रखवाया गया। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई लखनपुर पुलिस 28 अप्रैल दिन सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है साथ ही मर्ग कायम करते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना करीत अज्ञात वाहन की पताशाजी कीजा रही है। प्रत्यक्ष दर्शन के द्वारा बताया गया की घटना के बाद लखनपुर पुलिस, डायल 112 और एंबुलेंस को फोन किया गया। घटनास्थल पर ना पुलिस पहुंचे और ना है 112 एंबुलेंस की सेवा मिली जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है।






















