बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओकरा में शासन की योजना के तहत आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान लापरवाही से दो माह के मासूम की मौत के बाद गांव में आक्रोश फैल गया है। सोमवार को भारी संख्या में परिजनों व ग्रामीणों ने राजपुर थाने पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।



प्रार्थी जगदीश कौशिक निवासी ग्राम ओकरा ने थाना प्रभारी राजपुर को लिखित आवेदन देकर कहा है कि टीकाकरण के दौरान बच्चे को गलत इंजेक्शन लगाया गया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए जब वे उप स्वास्थ्य केंद्र ओकरा पहुंचे तो केंद्र बंद मिला और कोई भी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं था। इलाज में हुई देरी के चलते बच्चे की 9 नवम्बर की रात को मौत हो गई।स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही से उनके बच्चे रूहान कौशिक की जान गई है।

परिजनों ने मांग की है कि टीका लगाने वाले कर्मचारियों और संबंधित डॉक्टर पर एफ.आई.आर. दर्ज की जाए, टीकाकरण में उपयोग की गई दवाओं की जांच कराई जाए और साथ हीं पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा की मांग की गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!