अंबिकापुर: सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुडेसा अवराडुगू में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में किसान दंपती की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के निवासी करीमन साय गोंड (56) और उनकी पत्नी दिलकुवंर गोंड (52) दोपहर करीब ढाई बजे अपने घर के पास स्थित खेत में धान का बीड़ा उखाड़ने गए थे। खेत में पानी कम होने के कारण उन्होंने पानी भरने के लिए पंप चालू करना चाहा। करीमन साय जैसे ही घरेलू कनेक्शन से पंप में तार जोड़ने लगे, उन्हें जोरदार करंट लग गया और वे तार से चिपक कर जमीन पर गिर पड़े।उसी समय खेत में मौजूद उनकी पत्नी भी गीली मिट्टी के चलते करंट की चपेट में आ गई। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही बिजली विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!