रायगढ़ के तमनार थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड के गारे पेलमा स्थित ट्रैलर पार्किंग में एक ट्रैलर चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद हुई। आसपास के अन्य ड्रायवरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मृतक की पहचान

पुलिस जांच में मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के निवासी विजय कुमार के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान साथी ड्रायवरों ने बताया कि विजय कुमार रात में शराब पीकर और खाना खाकर अपने ट्रैलर से नीचे उतरे थे।

संभावित कारण

जांच में पुलिस ने शराब के नशे में गिरने और किसी अज्ञात वाहन के कुचलने की संभावना जताई है। मौके पर मृतक के पेट और चेहरे पर चोटों के निशान देखे गए, जो वाहन द्वारा कुचलने जैसा प्रतीत हो रहा है।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने शव का पंचनामा कर आगामी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया। फिलहाल मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!