
अंबिकापुर/बतौली।सरगुजा जिले के बतौली निवासी अनुष्का सोनी का 18 वर्ष की आयु में रायपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार गृहग्राम सेदम में आज किया जाएगा।अनुष्का सोनी राकेश सोनी की बेटी और रिंकू सोनी की भतीजी थीं। नगर सहित परिजनों में शोक की माहौल निर्मित है।