
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के थाना दरिमा क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार रविना सिंह निवासी नवगई दरिमा ने 18 मई 2025 को थाना दरिमा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता के दो भाइयों के बीच जमीन का आपसी विवाद चल रहा है। इसी विवाद के बीच 18 मई को प्रार्थीया के चाचा जीत सिंह ने प्रार्थीया के हिस्से के लगे दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया। जब प्रार्थीया की मां सुमित्रा सिंह ने विरोध किया तो आरोपी जीत सिंह गुस्से में आकर लोहे के सब्बल से सुमित्रा सिंह के सिर पर गंभीर चोट कर दी, जिससे वे बेहोशी की हालत में गिर गईं। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।पुलिस ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा प्रार्थीया और उनके रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए। आरोपी जीत सिंह (उम्र 39 वर्ष) को पकड़ कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपनी भूमिका स्वीकार की। आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल लोहे का रॉड भी बरामद किया गया है।इस संबंध में थाना दरिमा में धारा 109(1), 296, 351(3) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच जारी है। थाना प्रभारी निरीक्षक भरत लाल साहू एवं उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक नेतराम पैकरा, आरक्षक जगेश्वर बघेल, संजीत माझी एवं अखिलेश यादव ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।