

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र में गाड़ी चलाने की बात को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में प्रयुक्त नीले रंग की बलेनो कार और डंडा भी जब्त किया गया है। पुलिस फरार दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
घटना 22 अक्टूबर 2025 की देर रात की है। अंशु कुमार जायसवाल, निवासी घुटरापारा थाना अंबिकापुर, ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसी रात मोहल्ले के युवकों ने फोन पर सूचना दी कि उसका भाई संजीव जायसवाल अभिनय टाकिज के पास अंकुर ट्रेडर्स के सामने सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।घायल संजीव को मोहल्ले के युवकों ने तत्काल जिला अस्पताल अंबिकापुर पहुंचाया।अस्पताल पहुंचने पर प्रार्थी ने देखा कि उसके भाई के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। पूछताछ में पता चला कि अज्ञात नीले रंग की बलेनो कार में सवार दो युवकों ने चांदनी चौक से उसका पीछा किया और अभिनय टाकिज के पास मोटरसाइकिल रोककर गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे लाठी-डंडे से मारा और सड़क पर पटककर जान से मारने का प्रयास किया।
इस मामले में पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 792/25, धारा 296, 351(3), 115(2), 126(2), 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।जांच के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकांत सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, गवाहों से पूछताछ की और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि हमले में प्रयुक्त नीले रंग की बलेनो कार का नंबर JH-01-ED-0706 है।वाहन के स्वामी की पहचान प्रथम केशरवानी पिता प्रमोद गुप्ता (उम्र 27 वर्ष), निवासी स्टेट बैंक गली, थाना कोतवाली अंबिकापुर के रूप में हुई। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपी ने बताया कि घटना के दिन गाड़ी चलाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने गुस्से में अपने साथी के साथ मिलकर युवक पर हमला कर दिया।
पुलिस ने आरोपी के घर से घटना में प्रयुक्त नीली बलेनो कार और कार की डिक्की में रखा डंडा जब्त कर लिया है।दूसरा आरोपी घटना के बाद से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।






















