अंबिकापुर; सरगुजा जिले के थाना लुंड्रा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने मामूली भैंस चराने और फसल चरने की बात पर प् लाठी-डंडे और टांगी से हमला किया था। घटना में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार  5 सितंबर को  ओमनारायण यादव रोज की तरह अपनी भैंस को चराने बरौली गांव की ओर गया था। शाम करीब 6 बजे जब वह भैंस को वापस लेकर लौट रहा था, तभी ग्राम बरौली में लक्षन गोंड के घर के पीछे बाड़ी में आरोपी सुनील, सलीम, अखलेश, प्रमोद, फुलचंद, विनोद और पारसनाथ लाठी-डंडा लेकर पहुंचे। आरोपियों ने भैंस को गांव की ओर चराने और फसल को नुकसान पहुंचाने की बात पर ओमनारायण से गाली-गलौज की और फिर मिलकर उस पर हमला कर दिया।हमले के दौरान प्रार्थी के हाथ से टांगी गिर गई, जिसे आरोपी प्रमोद ने उठाकर उसके सिर पर वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से ओमनारायण बेहोश हो गया और खून बहने लगा। इस बीच, पीड़ित का भतीजा करण यादव शोर मचाने लगा, जिससे आरोपी वहां से भाग निकले।प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लुंड्रा में अपराध क्रमांक 181/25 धारा 296, 351(3), 115(2), 119(2), 119(3), 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच में तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों में विनोद कुमार (38), सुनील (29), प्रमोद मरावी (35), पारसनाथ (45) और अखलेश (18) सभी निवासी ग्राम बरौली, थाना लुंड्रा शामिल हैं। पुलिस ने प्रमोद और पारसनाथ के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडा और टांगी बरामद कर ली है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लुंड्रा उपनिरीक्षक आर.एन. पटेल, एएसआई महेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक सत्यनारायण पाल, आरक्षक धीरेन्द्र सिंह, शिवा खलखो और संजय भगत सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!