

अंबिकापुर: अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ख़लिबा जंगल में एक 18 वर्षीय युवती की फांसी पर लटकती लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जंगल में युवती का शव देख स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मृतक युवती की पहचान उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जामड़ीह निवासी निशा के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शव के पास से एक युवक की तस्वीर मिली है, जिससे मामले में प्रेम प्रसंग (लव एंगल) की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ ही युवती का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, हालांकि फिलहाल मोबाइल बंद है।पुलिस का कहना है कि मोबाइल चालू होने के बाद कॉल डिटेल और अन्य जानकारियों से घटना के कारणों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल आत्महत्या या किसी अन्य कारण से मौत, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि, एक युवती का शव फांसी पर लटका हुआ मिला है. पुलिस टीम मौके पर मौजूद है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. मर्ग कायम कर लिया गया है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या है या आत्महत्या?





















