सूरजपुर।  सूरजपुर जिले के सलका डेडरी के पास रेंड नदी में मंगलवार को एक लड़की के झाड़ियों के बीच फंसे होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही नगर सेना की DDRF (डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स) टीम तत्परता दिखाते हुए मौके के लिए रवाना हुई।


रेस्क्यू टीम ने जोखिम उठाते हुए तेज बहाव वाली नदी में उतरकर झाड़ियों के बीच फंसी लड़की को सुरक्षित जीवित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। बताया जा रहा है कि लड़की किसी अन्य स्थान से बहते हुए आई थी और झाड़ियों में फंस गई थी।घटना स्थल पर नदी का बहाव तेज था और किसी भी वक्त लड़की के बह जाने का खतरा बना हुआ था। समय रहते टीम के पहुंचने और सतर्कता से की गई कार्रवाई के चलते बड़ा हादसा टल गया।

गौरतलब है कि पिछले महीने भी जिले में दो लोगों की नदी में बहने से मौत हो चुकी है, ऐसे में यह रेस्क्यू ऑपरेशन प्रशासन की तत्परता और आपदा प्रबंधन की कुशलता का प्रमाण माना जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!