
बलरामपुर।शासकीय विद्यालय में पदस्थ एक प्रधान पाठक द्वारा शराब के नशे में धुत होकर छात्राओं के साथ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने सख्त रुख अपनाया है। विकासखंड वाड्रफनगर अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पशुपतिपुर में पदस्थ प्रधान पाठक श्री लक्ष्मीनारायण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
वायरल वीडियो को लेकर प्रारंभिक जांच विकासखंड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर द्वारा कराई गई थी। जांच प्रतिवेदन के अनुसार श्री सिंह द्वारा शराब सेवन कर विद्यालय में उपस्थिति तथा छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार की पुष्टि हुई है। यह कृत्य न केवल शिक्षक की पद गरिमा के विपरीत पाया गया, बल्कि इससे विभाग की छवि को भी ठेस पहुँची है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने श्री सिंह के इस व्यवहार को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 का उल्लंघन मानते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्णय लिया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9(1)(क) के तहत उन्हें निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में श्री सिंह का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।