बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस ने साइबर क्राइम अपराधी को झारखंड के जामतारा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया।

थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि नगर पंचायत खुठनपारा निवासी 24 वर्षीय राहुल कुमार कश्यप पिता शंकर कश्यप ने थाना आकर केस दर्ज कराया था कि दो व्यक्ति के द्वारा बोला गया कि मुझे शादी के लिए पैसो की जरूरत है आपके खाते में पैसा भेजवा दे रहा हूं आप निकाल कर दे दो, आनलाईन सीएससी सेंटर के खाता में दो किस्त में 99 हजार व 87 हजार रुपए मगवाकर नगद प्राप्त कर लिया गया।प्रार्थी का सीएससी सेंटर से लिंक खाता का पैसा होल्ड हो गया। पुलिस ने केस दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने इसी मामले में पहले दो आरोपी मेराज अंसारी व अनुप कुमार चौबे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल में जेल दाखिल किया था। प्रकरण का मुख्य आरोपी सद्दाम खान जो दिगर प्रांत झारखण्ड ग्राम चरघरा थाना मार्गोमुण्डा जिला देवघर का निवासी फरार था। पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी व अनुविभागीय अधिकारी कुसमी इमानुएल लकडा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राजपुर कुमार चंदन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने आरोपी सद्दाम खान को सायबर सेल की मदद से ग्राम चरघरा थाना मार्गोमुण्डा जिला देवघर जामतारा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल दाखिल किया।
कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र ध्रुव, आरक्षक अमृत कुमार, सिंह नरेन्द्र कश्यप, रूपेश गुप्ता, सुनिल तिर्की, सायबर सेल बलरामपुर प्रधान आरक्षक नागेन्द्र पाण्डेय, आरक्षक आकाश तिवारी सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!