अंबिकापुर। आधुनिक तकनीक के इस दौर में जहां डिजिटल लेन-देन सुविधाजनक हो गया है, वहीं साइबर ठग भी नई-नई तरकीबों से भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला मणिपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरपुर से सामने आया है, जहां एक किसान को फर्जी मोबाइल मैसेज के जरिए 95 हजार रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा।

जानकारी के अनुसार  ग्राम सुंदरपुर निवासी किसान धन्नू राम यादव को अज्ञात साइबर ठगों ने फोन पे (PhonePe) पर फर्जी राशि भेजे जाने का झांसा देकर ठग लिया। ठगों ने पहले किसान के मोबाइल नंबर पर कुछ छोटी राशियों के फर्जी मैसेज भेजे, जिससे उन्हें विश्वास दिलाया गया कि उनके खाते में पैसा आया है। इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें रकम लौटाने का दबाव बनाकर तीन किस्तों में  15 हजार, 30 हजार और अंततः 50 हजार कुल 95 हजार रुपये की ठगी कर ली गई।ठगों की चालबाजियां यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने हर बार कुछ पैसे लौटाने का वादा किया और किसान को भरोसे में लेते रहे। लेकिन जब काफी समय बीतने के बाद भी कोई राशि वापस नहीं मिली और संपर्क भी टूट गया, तब किसान को ठगी का एहसास हुआ।

धन्नू राम ने तत्काल मणिपुर थाना पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। र पुलिस तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!