

बलरामपुर/राजपुर। ग्राम पंचायत बुढाबगीचा में ग्रामीणों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वीजा प्रोजेक्ट के अंतर्गत साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में वीएलई (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) अनिल सिंह ने ग्रामीणों को साइबर सुरक्षा शक्ति और अटल डिजिटल सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड और डिजिटल ठगी के मामलों को लेकर लोगों को सतर्क किया और बैंक खाता, ओटीपी व व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रखने के उपाय बताए।सत्र के दौरान सुरक्षित इंटरनेट बैंकिंग और सोशल मीडिया के जिम्मेदार उपयोग के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अटल डिजिटल सेवा पर चर्चा करते हुए बताया गया कि अब ग्रामीणों को छोटे सरकारी कार्यों और प्रमाण पत्रों के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा, पंचायत स्तर पर ही डिजिटल सेवाओं का लाभ लेकर समय और धन की बचत की जा सकती है।
ग्राम पंचायत सरपंच सुषमा मरावी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में तकनीकी जानकारी बेहद आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों से डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाने और किसी भी अनजान लिंक या कॉल से सावधान रहने की अपील की।
इस जागरूकता कार्यक्रम में पंचायत के जनप्रतिनिधि, स्थानीय व्यवसायी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपसरपंच दीपेश गर्ग, ललन राम मुंडा, दिनेश सोनी, ग्रामीण सेवक शिव प्रसाद, हेमंत मुंडा, संतोष मरावी, ललन राम सहित अन्य लोगों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।






















