

मोतिहारी . कल्याणपुर के बड़हरवा महानंद गांव से गिरफ्तार छह साइबर बदमाशों का नेटवर्क भूटान तक फैला है. बदमाश ठगी का पैसा एक भूटानी नागरिक के बैंक अकाउंट में भेजते थे. उसके बाद वह उन पैसों को भारतीय करेंसी में एक्सचेंज कर बदमाशों के अकाउंट में वापस भेज देता था. पुलिस जांच में इसका प्रमाण मिला है.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में बड़हरवा महानंद का सुजल जायसवाल, सुमित जायसवाल, अमन जायसवाल, चिरैया के भागवतपुर का विवेक चौधरी, केसरिया पुरानी मार्केट का अनिष जायसवाल व पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के जयगांव का उज्ज्वल चौधरी शामिल हैं. उनके पास से 15 आधार कार्ड, नौ एटीएम, एक डेविट कार्ड, दो ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई कार्ड तीन, दिल्ली मेट्रो का पास, नौ मोबाइल, एक लैपटॉप व स्कूल का पहचान पत्र बरामद हुआ है.
उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि बड़हरवा महानंद में जयशंकर जायसवाल के घर पर उनके दोनों पुत्र सुजल, सुमित व भतीजा अमन के अलावा तीन अन्य संदिग्ध इकठ्ठे होकर साइबर ठगी का काम करते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की, जहां से सभी पकड़े गये. इसको लेकर कल्याणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार सभी साइबर बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, दारोगा विवेक कुमार, रणजीत कुमार, राकेश कुमार सिंह, शिवनाथ प्रसाद, प्रियंका कुमारी, जमादार राजेश कुमार के अलावा सशस्त्र बल शामिल थे.
न्यू गोवा बम्बर नाम से ठगी के लिए बनायी थी फेक वेबसाइट
बदमाशों ने साइबर ठगी के लिए 15 हजार रुपये देकर न्यू गोवा बम्बर नाम से फेक वेबसाइट बनवायी थी. उसके माध्यम से लॉटरी खेलवाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. लॉटरी का पैसा भूटानी नागरिक के खाते में जाता था. वह उन पैसों को भारतीय करेंसी में एक्सचेंज कर बदमाशों के अकाउंट में वापस भेज देता था.




















