
जशपुर: जशपुर जिले के करडेगा पुलिस ने 11 किलो गौ मांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी बैग में गौ मांस रखकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को चौकी करडेगा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति बिना नंबर की काली मोटरसाइकिल में एक नीले-लाल बैग में गौ वंश का मांस लेकर गोड़अम्बा पंचायत भवन के पास बिक्री करने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देव कुमार राम (37 वर्ष), निवासी ग्राम जोकारी, नवाटोली, थाना कुनकुरी, जिला जशपुर, और गोविन्द राम (26 वर्ष), निवासी ढोडिआरा, चौकी करडेगा, जिला जशपुर के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास मिले बैग से काले रंग की प्लास्टिक की 11 थैलियों में कच्चा मांस बरामद किया गया। पशु चिकित्सक की जांच में बरामद मांस को गौ वंश का मांस होना प्रमाणित हुआ।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे ग्राम बनडेगा से गौ मांस भरकर बिक्री के लिए जोकारी ले जा रहे थे। इस दौरान मांस परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली है। फरार तीसरे आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
गौ मांस की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी करडेगा प्रभारी उप निरीक्षक भागवत नायकर, आरक्षक कालेश्वर, राजकुमार यादव और सैनिक बंधु राम की सराहनीय भूमिका रही।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 11किलो गौमांस के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है, फरार आरोपी को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा, ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा