

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के सेमरसोत अभयारण्य के पास मोड़ पर खीरा लोड पिकअप पलट गया। जिससे इस हादसे में चालक घायल हो गया। घायल चालक को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इस मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात 9:30 बजे तेज रफ्तार पिकअप वाहन (UP64 AT74 13) अम्बिकापुर से पटना के लिए खीरा लोड कर जा रहा था। इस दौरान अनियंत्रित होकर सेमरसोत अभयारण्य के पास मोड़ पर पलट गया। चालक अनिल गुप्ता, जो अम्बिकापुर के निवासी हैं, इस हादसे में घायल हो गए। क्षतिग्रस्त वाहन को मौके पर मौजूद पेट्रोलिंग टीम अमित मिंज और फुलेश्वर सिंह ने सफलतापूर्वक सीधा कर हटाया। घायल चालक को मौके पर प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।






















