रायगढ़ : हाथी मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिले के घरघोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कया के जंगल क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक हाथी के शावक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शावक चट्टानों के बीच गिर गया था, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई।

घटना 27 जनवरी की शाम की बताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी कि जंगल क्षेत्र में एक हाथी का बच्चा मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार, शावक चट्टानों के बीच फंस गया था और बाहर नहीं निकल सका। शावक के गिरने के बाद हाथियों का पूरा दल रात भर चिंघाड़ता रहा और उसे बचाने की कोशिश करता रहा। हाथियों ने काफी देर तक शावक को चट्टानों से निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

सूचना मिलते ही वन अमला मौके के लिए रवाना हुआ, लेकिन रात का समय, दुर्गम वन क्षेत्र और आसपास हाथियों की मौजूदगी के कारण तत्काल घटनास्थल तक पहुंचना संभव नहीं हो पाया। अगले दिन 28 जनवरी की सुबह वन विभाग की टीम आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 1310 स्थित घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का निरीक्षण किया।

डीएफओ रायगढ़ ने बताया कि मृत हाथी शावक नर था। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद शावक के शव का नियमानुसार दाह संस्कार किया गया।

रायगढ़ हाथी मौत की इस घटना के बाद हाथियों का दल आक्रामक बताया जा रहा है। इसे देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। लोगों से हाथियों के आवाजाही वाले क्षेत्रों में न जाने और किसी भी गतिविधि की तुरंत सूचना वन विभाग को देने की अपील की गई है, ताकि जनहानि और वन्यजीवों को नुकसान से बचाया जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!