अंबिकापुर। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर अंबिकापुर में भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आम नागरिकों, विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

यात्रा का शुभारंभ राम मंदिर प्रांगण, अंबिकापुर से हुआ, जहां एकता और राष्ट्र निर्माण का संदेश देते हुए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसके बाद यात्रा शासकीय मल्टीपरपज स्कूल पहुंची, जहां विद्यार्थियों के साथ एक जनसभा आयोजित की गई। यहां सरदार पटेल के जीवन और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के क्रम में शंकरघाट शिव मंदिर में दर्शन एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके बाद यात्रा शासकीय माध्यमिक शाला असोला पहुंची। यहां जनसभा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने एकता, स्वच्छता और देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुति दी।

इसके बाद परसा मोड़ पर पारंपरिक तरीके से धान कटाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं शिव मंदिर परसा में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधा रोपण किया गया, जिसमें सांसद, महापौर, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अमला भी शामिल हुए।

यात्रा का समापन शासकीय माध्यमिक शाला परसा में जनसभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक भोजन और रात्रि विश्राम के साथ हुआ। पूरे कार्यक्रम में क्षेत्र के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सरदार पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!