बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ और धमकी देने वाले आरोपी शेख ईमरान खान उर्फ गिल्लू उर्फ मूसा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पीड़िता ने 29 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी उसके साथ बुरी नियत से हाथ-बांह पकड़कर बातचीत के लिए दबाव डालता और मना करने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देता था। आरोपी पीड़िता का पहले भी स्कूल आते-जाते समय पीछा करता था

शिकायत पर पुलिस ने धारा 74, 78, 351(2) BNS और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया और पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त चाकू को भी जब्त कर 25, 27 आर्म्स एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!