अंबिकापुर: सरगुजा जिले में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी और साइबर अपराधों की कड़ी में एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। सरगुजा पुलिस ने दो शातिर मास्टरमाइंड सटोरियों को गिरफ्तार कर तीन बड़े मामलों का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लाखों रुपए के डिजिटल दस्तावेज, डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन और फर्जी खातों की जानकारी बरामद की गई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा-निर्देश में कोतवाली थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

संगठित साइबर जाल और करोड़ों का ट्रांजैक्शन

मुख्य आरोपी अमित मिश्रा उर्फ पहलू और ध्रुविल पटेल द्वारा न केवल क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था, बल्कि इन्होंने करीब 60 फर्जी बैंक खाते खोलवाकर करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन भी किया। इन खातों के लिए इन्होंने भोलेभाले युवकों के आधार, पैन, एटीएम कार्ड, पासबुक आदि धोखे से ले लिए थे और फिर उसका उपयोग अवैध धन लेन-देन में किया।

आपको बता दे 13 मई 2024 को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि तीन सटोरिये आयुष सिन्हा उर्फ दीप, अमित मिश्रा उर्फ पहलू और शुभम केसरी  आईपीएल मैचों के दौरान मोबाइल एप्स और फर्जी लिंक के जरिए लोगों को सट्टे में जोड़ रहे हैं। पुलिस ने मौके पर छापा मारकर इन सभी को गिरफ्तार किया और इनके पास से 19 मोबाइल, 21 एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, 20100 नगद व अन्य दस्तावेज बरामद किए। बाद में जांच में सामने आया कि आरोपियों ने फर्जी खाते खोलकर उसमें सट्टे की राशि ट्रांसफर करवाई थी। इस पर आईपीसी की गंभीर धाराओं के साथ जुआ अधिनियम व आईटी एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं।

वही आई4सी पोर्टल से मिली शिकायत के आधार पर साइबर सेल ने गगन अग्रवाल नामक युवक से पूछताछ की, जिससे पता चला कि आरोपी अमित मिश्रा ने उसे ठेकेदारी में मुंशी का काम दिलाने के बहाने उसका सिम, एटीएम, पासबुक ले लिया और वापस नहीं किया। बाद में इन खातों का उपयोग अवैध सट्टे और साइबर ठगी में किया गया। आरोपी के खिलाफ नया प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली पुलिस से समन्वय पोर्टल के माध्यम से मिली जानकारी पर गांधीनगर थाना पुलिस ने दो और युवकों — रवि कुमार माझी और धीरज कुमार सिंह  को गिरफ्तार किया, जिन्होंने आरोपी अमित मिश्रा को कुछ रकम लेकर अपना खाता सौंपा था। इन खातों से दिल्ली के एक व्यक्ति से साइबर ठगी में ₹25,000 और ₹27,380 की राशि ट्रांसफर हुई थी।

आरोपी अमित मिश्रा से  01 iPhone, 08 मोबाइल, 06 डेबिट कार्ड, 02 प्लैटिनम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्डध्रुविल पटेल से 01 iPhone, 03 डेबिट कार्ड, 02 प्लैटिनम कार्ड, 01 क्लासिक कार्ड, 01 बिजनेस कार्ड, बैंक खाता, 09 चेक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बरामद की गई है।

अमित मिश्रा उर्फ पहलू के खिलाफ कुल 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी, चोरी, जुआ-सट्टा, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट से जुड़े गंभीर मामले शामिल हैं। वह पहले से ही एक सक्रिय आर्थिक अपराधी के रूप में चिन्हित था।

इस पूरे अभियान में थाना कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह परिहार, गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल, साइबर सेल से उप निरीक्षक अजीत मिश्रा समेत पुलिस टीम के जवानों की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!