


बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुरहै दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच टकराव की गंभीर घटना सामने आई है। बीजापुर–तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए IED विस्फोटों की चपेट में आने से 10 जवान घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कर्रेगुट्टा हिल्स में चल रहे सघन सर्च अभियान के दौरान एक के बाद एक कई IED विस्फोट हुए। इन धमाकों में 9 जवान जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और 1 जवान कोबरा बटालियन का घायल हुआ है। विस्फोटों के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, लेकिन जवानों ने सूझबूझ दिखाते हुए स्थिति को संभाले रखा।
घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद देर रात सेना के MI-17 हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार सभी जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और अतिरिक्त बल तैनात कर सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है। फिलहाल इस घटना को लेकर अधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।






























