

बीजापुर। बीजापुर जिले के थाना उसूरअंतर्गत पुजारीकांकेर क्षेत्र में शनिवार 11 अक्टूबर को माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की नापाक कोशिश की। मिली जानकारी के अनुसार, FOB पुजारीकांकेर से कोबरा 206 बटालियन की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली हुई थी।ड्यूटी के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से एक जवान को मामूली चोटआई है। विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाके की घेराबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।घायल जवान को तत्काल Evacuate कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। राहत की बात यह है कि जवान की हालत सामान्य और खतरे से बाहरबताई जा रही है।सुरक्षा बलों ने घटना के बाद क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी है ताकि माओवादियों की हर गतिविधि पर रोक लगाई जा सके।






















