अंबिकापुर: सरगुजा जिले में कोतवाली पुलिस ने गौवंशों की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 13 नग मवेशी और तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन जब्त किया है, जबकि क्रूरता के चलते एक मवेशी की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 5 बजे घुटरापारा निवासी अंकित तिवारी की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने बांकी डैम के पास पिकअप वाहन को रोककर जांच की। जांच के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक JH17Z2975 में 13 गौवंशों को रस्सियों से बांधकर अमानवीय तरीके से भरा गया था, जिन्हें झारखंड के बूचड़खाने ले जाया जा रहा था।मामले में थाना कोतवाली अंबिकापुर में अपराध क्रमांक 949/25 दर्ज कर छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 तथा पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने पिकअप चालक हैय्युल खान उर्फ हैलू खान (24 वर्ष), निवासी साईं टांगर टोली, ईदगाह मोहल्ला, लोदाम जिला जशपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 13 मवेशी और पिकअप वाहन जब्त कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। शेष 12 जीवित मवेशियों को गौ सेवा सदन में सुरक्षित रखा गया है, जबकि मृत मवेशी के अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम अंबिकापुर को सुपुर्द किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!