बलरामपुर: सुशासन तिहार का असर जहां आमजनों की समस्याओ त्वरित समाधान किया जा रहा है। वाड्रफनगर विकासखंड के गैना क्लस्टर में आयोजित समाधान शिविर के दौरान जरूरतमंदों को त्वरित लाभ प्रदान किया गया। शिविर में ग्राम गैना के दो पशुपालक राम नारायण सिंह एवं  लालचंद को मनरेगा योजना के अंतर्गत गाय शेड निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। यह केवल एक स्वीकृति पत्र नहीं बल्कि उनके सपनों को मजबूत करने वाली एक नई शुरुआत है।  रामनारायण सिंह और  लालचंद का मुख्य व्यवसाय पशुपालन का है लेकिन गायों के लिए उचित शेड न होने के कारण न सिर्फ पशुओं को परेशानी होती थी, बल्कि उनके स्वास्थ्य और उत्पादकता पर भी असर पड़ता था। बारिश, धूप और सर्दी से बचाव के बिना गायों की देखभाल करने में काफी मुश्किल होती थी, जिससे आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता था। वे बताते है कि सुशासन तिहार के समाधान शिविर में जब उन्होंने गाय शेड के लिए आवेदन किया तो उन्हें उम्मीद नहीं थी इतना जल्दी उनके समस्या का निराकरण होगा लेकिन प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इसके लिए उन्होंने शासन प्रशासन को धन्यवाद दिया।गाय शेड के निर्माण से अब इन पशुपालकों को न केवल अपने पशुओं के लिए बेहतर आवास मिलेगा, बल्कि पशुधन की देखभाल आसान होगी और दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि होगी जिससे उनकी आमदनी में इजाफा तो होगा ही साथ ही बेहतर जीवन की ओर अग्रसर होंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!