सूरजपुर:  सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के कपसरा बिसाही मोड़ में देर रात हाथियों के हमले से एक दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार,मृतक कबिलास राजवाड़े अपनी पत्नी धनियारो के साथ खलिहान में धान की रखवाली कर रहा था. तभी अचानक जंगली हाथियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। घटना इतनी भयावह थी कि दंपति को मौके पर ही अपनी जान गंवानी पड़ी।

बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से इस क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही लगातार बढ़ी है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है और आसपास के गांवों में लोगों को सतर्क रहने तथा रात में खेत–खलिहान की ओर न जाने की अपील की है।

25 हाथियों का दल भी मचा रहे उत्पात

वही आपको बता दे कि 25 हाथियों का दल प्रतापपुर रेंज के सोनगरा सर्कल के कक्ष क्रमांक पी 1685 में दिनभर विश्राम करता है। रात होते ही यह दल मायापुर 2 के देवनाचा क्षेत्र में धान, गन्ना और अन्य फसलों को तहस-नहस कर देता है। हाथियों के लगातार बढ़ते उत्पात से कई ग्रामीणों के घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। रोज होने वाले नुकसान के डर से ग्रामीण रात भर जागकर चौकसी कर रहे हैं। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी भय के माहौल में जी रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को रात में नींद नहीं आ रही और हर समय डर बना रहता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!