

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के रामनगर ग्राम पंचायत के जोक डबरापारा में देर रात एक लोनर (अकेला) हाथी ने खेत की रखवाली कर रहे दंपत्ति पर हमला कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पुटा निवासी नईहर दास (60 वर्ष) और उनकी पत्नी सुरीत बाई (50 वर्ष)खेत में मूंगफली और धान की फसल की रखवाली कर रहे थे। तभी अचानक हाथी वहां पहुंचा और 10 फीट ऊंचे मचान को जोरदार धक्का दे दिया, जिससे दोनों पति-पत्नी नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।हमले में सुरीत बाई के चार दांत टूट गए और जबड़े व रीढ़ की हड्डी में चोट आई, जबकि नईहर दास के सिर में चोट लगने पर दो टांके लगाने पड़े। बताया जा रहा है कि गिरने के बाद बुजुर्ग खेत की ओर भागा, वहीं उनकी पत्नी मचान के मलबे में बेहोश पड़ी रही। इस दौरान हाथी मचान के मलबे को पैरों से रौंदता और खेलता रहा। गनीमत रही कि महिला कुछ इंच के फासले से हाथी के पैरों के नीचे आने से बच गई।घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। दोनों फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
पिछले कई दिनों से उदयपुर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। फिलहाल हाथी परोगिया जंगल में देखा गया है।ग्रामीणों ने बताया कि हाथी की दहशत के कारण लोग खेतों में रात बिताने से डर रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से हाथी को सुरक्षित खदेड़ने और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है।





















