

जशपुर: कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक शासकीय कार्य कर रहे पटवारी के साथ जातिसूचक अमर्यादित भाषा का प्रयोग, मारपीट और शासकीय दस्तावेज को फेंकने की घटना हुई। इस घटना में शामिल दंपत्ति को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पटवारी प्लासिदियुस टोप्पो, जो कुडुकेला नारायणपुर में पदस्थ हैं, उसने ने 31 जुलाई 2024 को थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई। उनके अनुसार, वह तहसीलदार कुनकुरी के कार्यालय में शासकीय कार्य से गए थे। इसी दौरान ईश्वर यादव और उसकी पत्नी भूमति यादव ने उनसे बहस करते हुए जातिसूचक भाषा का प्रयोग किया। बाद में, यह बहस तहसीलदार कार्यालय के बाहर भी जारी रही और उन्होंने पटवारी से मारपीट भी की। इस दौरान उन्होंने पटवारी के शासकीय दस्तावेज भी फेंक दिए।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 296, 221, 132, 115(2), 3(5), 3(2)(5), 3(1)(ध) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी दंपत्ति को चंद घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।




















