

रायपुर : नगर पालिक निगम ने एक बार फिर जनशिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार प्रशासन का उदाहरण पेश किया है। Raipur Aggressive Cattle Action के तहत जोन क्रमांक 5 क्षेत्र में आक्रामक आवारा मवेशी से जुड़ी शिकायत को गंभीरता से लिया गया और मौके पर तुरंत कार्रवाई की गई। यह शिकायत आज नगर निगम को प्राप्त हुई थी, जिस पर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार तत्काल कदम उठाए गए।
आयुक्त के निर्देश और जोन 5 के जोन कमिश्नर खीरसागर नायक के मार्गदर्शन में जोन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा और स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू की उपस्थिति में काऊकैचर टीम को सक्रिय किया गया। टीम को वार्ड क्रमांक 41 के अंतर्गत मैत्री नगर, सुंदर नगर क्षेत्र में भेजा गया, जहां एक आक्रामक आवारा मवेशी स्थानीय रहवासियों के लिए खतरा बना हुआ था।
काऊकैचर टीम ने काऊकैचर वाहन की मदद से मवेशी की तत्काल धरपकड़ की। इस कार्रवाई के दौरान पूरी सावधानी बरती गई ताकि किसी नागरिक को कोई नुकसान न पहुंचे। मवेशी के पकड़े जाने के बाद इलाके में राहत का माहौल देखने को मिला और लोगों ने निगम की तत्परता की सराहना की। यह Raipur Aggressive Cattle Action जनहित में की गई त्वरित कार्रवाई का स्पष्ट उदाहरण है।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि आवारा और आक्रामक मवेशियों को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। शहरवासियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई जारी रहेगी। भविष्य में भी इस तरह की जनशिकायतों का तेजी से समाधान किया जाएगा।






















