रायपुर में निगम का बड़ा अभियान

रायपुर में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है। हाल ही में मोवा क्षेत्र में मासूम पर कुत्तों के हमले के बाद नगर निगम ने तुरंत एक्शन लिया। निगम की डॉग कैचर टीम ने शहर के कई इलाकों में अभियान चलाकर कुल 15 आवारा कुत्तों को पकड़ा।

किन क्षेत्रों में पकड़े गए कुत्ते

यह अभियान मोवा, अवंति विहार कॉलोनी, कोटा, शंकर नगर और चंगोराभाठा समेत कई कॉलोनियों और मोहल्लों में चलाया गया। इन क्षेत्रों में लोग लंबे समय से आवारा कुत्तों की समस्या से परेशान थे।

पशु चिकित्सालय में भेजे गए सभी कुत्ते

धरपकड़ के बाद पकड़े गए सभी आवारा कुत्तों को शासकीय पशु चिकित्सालय, बैरन बाजार ले जाया गया। यहां उनकी नसबंदी की जाएगी ताकि भविष्य में इनकी संख्या नियंत्रित की जा सके।

निगम अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई

नगर निगम की यह कार्रवाई आयुक्त विश्वदीप के आदेश पर और अपर आयुक्त विनोद पांडेय तथा स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति सिंह के निर्देश में की गई। निगम ने बताया कि अब तक आई 1100 से ज्यादा जनशिकायतों का त्वरित समाधान डॉग कैचर टीम द्वारा किया जा चुका है।

 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!