अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में सत्र 2025-26 के स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्वलन से की गई।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम की महापौर मंजूषा भगत ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह दिन उनके जीवन का नया पड़ाव है। यह सिर्फ पढ़ाई की शुरुआत नहीं बल्कि नई ऊर्जा और संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त करता है।

सरगुजा संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि  विकास कुमार वर्मा (रिंकू वर्मा) ने अपने छात्र जीवन की स्मृतियां साझा करते हुए कहा कि विद्यालय से कॉलेज का सफर विद्यार्थियों के लिए बिल्कुल नए वातावरण का अनुभव कराता है, जिसमें इंडक्शन कार्यक्रम अहम भूमिका निभाता है।

अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मनोज अग्रवाल ने कहा कि यह महाविद्यालय क्षेत्र का अग्रणी संस्थान है और विधायक लगातार इसकी शैक्षणिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने के प्रयासरत हैं।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्नेहलता श्रीवास्तवने स्वागत उद्बोधन दिया एवं आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ. अनिल सिन्हा ने कार्यक्रम की विषयवस्तु प्रस्तुत की।

इस अवसर पर डॉ. राजकमल मिश्रा, डॉ. एस.एन. पांडेय एवं डॉ. कामिनी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य, पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रणाली एवं सीबीसीएस क्रेडिट सिस्टम पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं ग्रंथपाल चमन कुमार ने पुस्तकालय और ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

इंडक्शन कार्यक्रम में बीकॉम, बीएससी, बीसीए एवं बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को नए पाठ्यक्रम से अवगत कराया गया। विद्यार्थियों का पारंपरिक तरीके से माथे पर तिलक लगाकर एवं मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. उमेश कुमार पांडेय ने किया और आभार प्रदर्शन डॉ. दीपक सिंह ने किया। इस अवसर पर मनीष सिंह,  नीलम राजवाड़े, प्रियंका गुप्ता, श्वेता गुप्ता, मनोज प्रसाद, अनीता भारती, रविंद्र भारती सहित नगर निगम के एमआईसी मेंबर एवं पार्षद गण, महाविद्यालय के प्रोफेसर, सहायक प्राध्यापक और गेस्ट लेक्चरर उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!