रायपुर / राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र के पास चल रहे कांक्रीट निर्माण कार्य के दौरान विवाद बढ़ गया। आरोप है कि विवाद के दौरान जातिसूचक गालियां, अश्लील अपशब्द और जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रमेश निषाद और उसके सहयोगी ठाकुर राम ध्रुव के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(2) और एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 3(1)(द) के तहत मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता ने लगाए गंभीर आरोप

शिकायतकर्ता मनीष ध्रुव (38), निवासी वीर सावरकर नगर, ने थाना कबीर नगर में आवेदन देकर बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 के सामने नगर निगम द्वारा सफाई और कांक्रीट का कार्य कराया जा रहा था। इस दौरान रमेश निषाद ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और ईंट उठाकर हमला करने की कोशिश की। आरोप है कि ठाकुर राम ध्रुव ने भी मौके पर पहुंचकर काम में बाधा डाली।

सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज से लोगों में रोष

घटना के समय शिकायतकर्ता के परिवार की महिलाएं और ठेकेदार के मजदूर मौके पर मौजूद थे। सबके सामने गाली-गलौज और धमकी से माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थानीय लोगों ने इसे विकास कार्यों में बाधा और समाज का अपमान बताया।

पुलिस की कार्रवाई

कबीर नगर पुलिस ने प्रथम दृष्टया आरोपों को गंभीर मानते हुए FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक शांति भंग करने और जातिसूचक अपशब्द कहने जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!