

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के थाना रामानुजनगर पुलिस ने ग्राम रामेश्वरम् में जन्माष्टमी पूजा के दौरान हुई मारपीट और बलवा मामले में कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें 3 आरोपी बालक भी शामिल हैं, जिन्हें विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम रामेश्वरम् निवासी जवाहिर लाल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 अगस्त 2025 को गांव में जन्माष्टमी पूजा के अवसर पर मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा था। इस दौरान डीजे में नाच-गाने के बीच दीपक दास एवं मिलन दास निवासी लक्ष्मीपुर तथा दो अन्य लड़कों के साथ विवाद उत्पन्न हुआ। अगले दिन यानी 21 अगस्त को आरोपी दीपक दास और उसके साथी एकजुट होकर मारपीट करने उनके घर में घुस गए।
इस घटना की रिपोर्ट के आधार पर थाना पुलिस ने बलवा का मामला दर्ज किया और मामले की गहन जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने 23 अगस्त 2025 को दबिश देकर आरोपियों दीपक दास उर्फ बंटी बाबा, राजेश साहू, प्रीतिशंकर उर्फ हिमांशु उर्फ गौरीशंकर, अनुज साहू उर्फ राजू, लवकेश पंडो, सूरज टोप्पो, पीकेश कुमार, नरेंद्र मिर्रे सहित तीन किशोर आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया।मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तो वहीं 3 विधि विरूद्व संघर्षरत् बालकों को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक निमेश शर्मा, आरक्षक विजय राजवाड़े, मितेश मिश्रा, राजकुमार नायक, अमलेश्वर कुमार सक्रिय रहे।






















