

रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनके खिलाफ रायपुर के माना थाने में FIR दर्ज की गई है। शिकायत रायपुर निवासी गोपाल सामंतों ने दर्ज कराई, जिसके आधार पर सांसद पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 197 के तहत केस दर्ज हुआ है।
क्या कहा था महुआ मोइत्रा ने?
महुआ मोइत्रा ने 29 अगस्त को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में घुसपैठ के मुद्दे पर बोलते हुए कहा था कि यदि सीमाओं पर घुसपैठ रोकने में नाकामी है तो इसकी जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शाह की है। विवादित टिप्पणी में उन्होंने कहा अगर घुसपैठ हो रही है तो अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए।
सांसद के बयान पर छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रवक्ता दीपक उज्जवल ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन से जुड़े दल लगातार उग्रवादी और नक्सली भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह बयान बताता है कि विपक्ष तुष्टीकरण की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उज्जवल ने कहा कि महुआ मोइत्रा के बयान की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है।
पश्चिम बंगाल भाजपा ने महुआ मोइत्रा का वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा “जब महुआ गृह मंत्री का सिर काटने की बात करती हैं, तो यह टीएमसी की हताशा और हिंसा की राजनीति को उजागर करता है।” भाजपा ने इसे बंगाल की छवि धूमिल करने वाला कदम बताया।
रायपुर के अलावा पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कृष्णानगर कोतवाली थाने में भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। यहां स्थानीय निवासी संदीप मजूमदार ने FIR दर्ज कराई है।






















