


बलरामपुर/अंबिकापुर: सरगुजा संभाग के अंबिकापुर से एक दुखद घटना सामने आई है। बलरामपुर जिले के निवासी ठेकेदार राजेश सिंह ने मंगलवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के नमनाकला इलाके की है।
जानकारी के अनुसार राजेश सिंह (44) पिछले कुछ वर्षों से अंबिकापुर में अपनी पत्नी बबीता सिंह और दो नाबालिग बेटियों के साथ रह रहे थे। मंगलवार सुबह रोजमर्रा की तरह घर में गतिविधियां चल रही थीं। बच्चों को स्कूल भेजने के बाद पत्नी ने पति से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। फोन की घंटी दूसरे कमरे में बजने पर जब वह वहां पहुंचीं, तो उन्होंने राजेश सिंह को फांसी पर झूलते देखा।शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।






























