

बलरामपुर: कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर की नेतृत्व में जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत रिक्त पदों की संविदा भर्ती प्रक्रिया द्वारा 148 अभ्यर्थी को नियुक्ति आदेश प्रदान किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिला चिकित्सालय बलरामपुर एवं सिविल अस्पताल रामानुजगंज में कई वर्षों से फिजियोथैरेपिस्ट के पद रिक्त थे, उन संविदा पदों पर भर्ती कर लिया गया है।जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।






















