बलरामपुर:  शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी शुरू हो चुकी है। कलेक्टर राजेंद्र के निर्देशन में धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज  आनंद राम नेताम के नेतृत्व में राजस्व एवं संयुक्त टीम के द्वारा एक पिकअप (25 बोरी) धान, संजय गुप्ता निवासी त्रिसूली से जप्त कर थाना सनावल में सुपुर्द किया गया।

ज्ञातव्य है कि जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!