बलमरामपुर।बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर राजीव गांधी चौक पर आज कांग्रेसियों ने चौकी प्रभारी के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। कुछ दिन पहले चौकी प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा था और इसी क्रम में चौकी प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांग की थी।

ज्ञात होगी कि पुलिस ने जिस व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही कर जेल भेजा था वह व्यक्ति करीब दर्जनों प्रकरणों में आरोपी रह चुका है और पिछले 1 साल से जिला बदर भी हो चुका है। क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने इस मामले में कहा कि मैं अपने क्षेत्र में गुंडागर्दी व अराजकता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगी मयंक यादव आदतन बदमाश व जिला बदर व्यक्ति है वह आम लोगों सहित डॉक्टर पत्रकार को भी अपना शिकार बना चुका है। कांग्रेसी आज उसके समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं यह समझ से परे है लेकिन विष्णु देव साय की सरकार सुशासन की सरकार है यहां गुंडे बदमाश खोज कर पकड़े जाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने जो कार्रवाई की है वह तारीफे से काबिल है। इस दौरान पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने भी भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केपी सिंह देव, जिला उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव, डॉक्टर दिनेश यादव, खलील अहमद, जिला पंचायत सदस्य संतोष यादव, रामदेव जागते, देवनारायण मरावी सहित कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

क्या था मामला…

18 मई की रात्रि में वाड्रफनगर स्थानीय निवासी प्रियम दुबे की कॉन्फ्रेंस कॉल राघवेंद्र प्रताप से चौकी प्रभारी वाड्रफनगर के मोबाइल में आई, जिसमें राघवेंद्र प्रताप काफी डरा सहमा हुआ था। सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी वाड्रफनगर के द्वारा उसे पंचवटी ढाबा के सामने पेट्रोल पंप से चौकी वाड्रफनगर लाया गया, जहां प्रार्थी राघवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा चौकी में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वाड्रफनगर निवासी गुंडा, बदमाश, जिला बदर मयंक यादव पिता बृजकिशोर यादव के द्वारा बस स्टैंड वाड्रफनगर स्थित जेपी गुप्ता की दुकान में गुंडा बदमाश मयंक यादव एवं चाय दुकान संचालक सरजू का लड़का युवराज के द्वारा इसे गाली गलौज किया जा रहा था तथा अपने और लोगों को बुलवाने से डर कर भाग कर पंचवटी ढाबा के सामने पेट्रोल पंप में छिप गया था।

राघवेंद्र प्रताप सिंह को लेकर वापस चौकी पहुंचने के दौरान चौकी वाड्रफनगर के सामने गुंडा, बदमाश, मयंक यादव अपने दोस्त युवराज के साथ तत्काल पीछे-पीछे जाकर चौकी के सामने मेंन रोड पर विवाद करने लगा रोड पर दोनों मयंक व युवराज विवाद करते हुए गिर गए जिससे उनके पीठ पर चोट आई पुनः उठकर विवाद करना शुरू कर दिए स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी वाड्रफनगर द्वारा तत्काल मयंक एवं युवराज को हिरासत में लेकर 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए कार्यपालिका मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दोनों का जेल वारंट कटने पर रामानुजगंज जेल दाखिल किया गया।

गुंडा, बदमाश मयंक यादव के विरुद्ध चौकी वाड्रफनगर में निम्नांकित मामले पंजीबद्ध है…

  1. अप क्रमांक 91/15 धारा 294, 506, 323, 34, IPC व 3(1_10) ST/SC/ACT
  2. अपराध क्रमांक 113/15 धारा 294, 506, 323, 325, 34 IPC व 3(1_10) ST/SC/ACT
  3. अपराध क्रमांक 134/15 धारा 14,148, 149, 323, 307, 427 IPC
  4. अपराध क्रमांक 135/15 धारा 186, 353, 34 IPC
  5. अपराध क्रमांक 173/18 धारा 294, 506, 323 IPC
  6. अपराध क्रमांक 96/19 धारा 294, 506, 456, 34 IPC
  7. अपराध क्रमांक 01/21 धारा 294, 506, 323, 341, IPC (2) (घ)(3)(क) ST/SC/ACT
  8. अपराध क्रमांक 163/21 धारा 294, 506, 323, 34, IPC
  9. अपराध क्रमांक 119/23 धारा 294, 506, 323, IPC

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही…

  1. क्रमांक 115/15 धारा 107,116(3)
  2. क्रमांक 13/15 धारा 107,116(3) 151
  3. क्रमांक 07/18धारा 107,116(3) 151
  4. क्रमांक 01/2018, 110
  5. गुंडा, बदमाश खोलने की तिथि 07/03/17
  6. जिला बदर होने की तिथि 13/02/25
  7. जिला बदर से अग्रिम तिथि तक राहत की तिथि 25/04/25

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!