रायपुर।  छत्तीसगढ़ में बढ़ती बिजली दरों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है, जिसमें बिजली दरें कम करने की मांग की गई है। अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है, तो दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी।

 बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस ब्लॉक और जिला लेवल पर प्रदर्शन किया है। इसके लिए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि, बिजली बिल बढ़ोतरी किसी किमत पर मंजूर नहीं। स्मार्ट मीटर लगने से जनता परेशान है, तुरंत बिजली बिल हाफ योजना लागू होना चाहिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!