
कुसमी/ अंबिकेश गुप्ता: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी के तत्वाधान में कांग्रेस पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कुसमी नगर में रैली निकाल कर नारेबाजी के साथ हाथों में कांग्रेस पार्टी का झंडा पकड़े बिजली विभाग कुसमी कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया. जिन्हें भारी संख्या में मौजूद कुसमी पुलिस ने बिजली विभाग कार्यालय के सामने गेट बंद कर सभी को कार्यालय प्रवेश से रोक दिया गया।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के बलरामपुर जिला अध्यक्ष केपी सिंह देव व कुसमी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरीश मिश्रा, उपाध्यक्ष अरुण गुप्ता, संतोष इंदवार सहित बिजली विभाग कार्यालय का घेराव करने पहुंचे दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के बिच हल्की धक्का मुक्की भी हुई इस दौरान सभी सरकार के विरोध में नारेबाजी करते रहें. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार को राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन सौपा गया।
सौपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने एक बार फिर प्रदेश की जनता को लूटने का काम किया है। बिजली उपभोक्ताओं को घरेलु खपत पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि और गैर घरेलु बिजली की दर में 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी कर दी गई है। सार्वधिक बढ़ोत्तरी कृषि पम्प के बिजली के दाम में 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। भाजपा सरकार द्वारा पहले से ही किसानों के साथ दुर्भावना एवं उपेक्षा के कारण खाद, बीज और बिजली कटौती से परेशान है और अब कृषि पम्प में बिजली दर बढ़ाकर किसानों की कमर तोड़ रही है।
भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में जनता को लूटने के तरह-तरह हथकण्डे अपनाए जाते रहे है। बिजली दरों में वृद्धि भी उसी का एक स्वरुप है। छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के बिजली की दरो में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार आज के.पी. सिंहदेव, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर के नेतृत्व में कुसमी स्थित बिजली ऑफिस का घेराव किया गया। जिन्होंने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार से इस बिजली दरों में मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लेकर प्रदेश के उपभोक्ताओं के आर्थिक बोझ से छूट दिलाने की मांग रखी हैं।