रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 22 जुलाई को प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी और सड़कों को बंद करने का ऐलान किया है। यह कदम हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी गिरफ्तारी के बाद उठाया गया है, जिसे कांग्रेस ने राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया है।

रायपुर में एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा झूठे वादों के सहारे सत्ता में आई और अब ईडी जैसे संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा, “देवेंद्र यादव, कवासी लखमा और अब मेरे बेटे चैतन्य को फंसाया जा रहा है, जबकि वह राजनीति में भी नहीं है।”

दीपक बैज ने कहा कि खनिज संसाधनों की लूट को रोकने और प्रदेश की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस 22 जुलाई को आर्थिक नाकेबंदी करेगी। उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा की “रिमोट कंट्रोल सरकार” से तंग आ चुकी है।

उधर, भाजपा नेता और मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पहले ये बताए कि उसने राज्य का धन गांधी परिवार के लिए कैसे अधिग्रहित किया। उन्होंने ईडी की कार्रवाई को जांच प्रक्रिया का हिस्सा बताया और कहा कि एजेंसी सिर्फ तथ्यों को स्पष्ट करने की कोशिश कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!